Chhapra: जादूगर सिकंदर के शो का शुक्रवार को विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उपमहापौर रागिनी कुमारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि जादूगर की कला को उन्होंने भी देखा। सभी को इसे देखना चाहिए। वहीं जादूगर सिकंदर ने कहा कि वे पहली बार छपरा आए हैं और शो कर रहे हैं। उन्होंने छपरवासियों से शो को देखने की अपील की।
जादूगर सिकंदर का शो एकता भवन में लगा है। रोजाना 1 बजे और 5 बजे से दो शो होंगे। जादूगर के शो को देखने के लिए 100,150,200,और 300 रुपये के टिकट हैं। शो के टिकट को अनलाइन भी बुक किया जा सकता है।