48 घंटे के अंदर सहाजितपुर ज्वेलरी दुकान लूट कांड का उद्‌भेदन

48 घंटे के अंदर सहाजितपुर ज्वेलरी दुकान लूट कांड का उद्‌भेदन

Chhapra: सारण पुलिस ने सहाजीतपुर में ज्वैलरी दूकान से हुई लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सहाजितपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पिंडरा स्कूल के पास अपराधकर्मी रविश कुमार एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा लूट की घटना कारित करने की योजना बनायी जा रही है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहाजितपुर थाना द्वारा पिंडरा स्कूल के पास पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया गया। छापामारी के क्रम में 02 पिस्टल, 04 कारतूस एवं 03 नोटरसाइकिल के साथ 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं 01 अपराधकर्मी भागने में सफल रहा। गिरफतार अपराधकर्मियों का हुलिया जब विगत दिन पूर्व सहाजितपुर थाना के कोल्हुआ स्थित प्रियंका ज्वेलर्स में हुए लूट कांड के सी०सी०टी०बी० फुटेज से मिलान किया गया तो समानता पाई गई एवं तत्पश्चात सभी गिरफ्तार अपराधकर्मियों से बारी-बारी से पुछताछ करने पर उन्न वारो अपराधकर्मियों के द्वारा कोल्हुआ स्थित ज्वेलर्स लूट कांड (सहाजितपुर थाना कांड सं0-10/25) में अपनी संलिप्तता के अतिरिक्त कुचायकोट (गोपालगंज) स्थित ज्वेलरी दुकान लूट कांड (कुचायकोट थाना कांड सं0-30/25) में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई।

गिरफ्तार अपराधकर्मी 1. रविश कुमार के निशानदेही पर कुचायकोट (गोपालगंज) थाना कांड सं0 30/25 में लूट के कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कपड़े एवं जूते बरामद किये गये एवं 2. संजीत कुमार के निशानदेही पर सहाजितपुर कांड सं0-10/25 में लूटा गया सोना का ज्वेलरी एवं श्रृंगार बॉक्स का खाली डब्बा बरामद किया गया तथा 3. अजय सिंह के निशानदेही पर बडहरिया, गोपालगंज स्थित उनके मुर्गी फार्म के पास जमीन में दबाया हुआ 03 कि०ग्रा० चाँदी बरामद किया गया है।

गिरफ्‌तार चारों अपराधकर्मी का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। सहाजितपुर थाना कांड सं0-10/25 मे शामिल अपराधकर्मियों को स्पीडी ट्रॉयल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी। साथ ही इस घटना के सफलतापूर्वक उद्‌भेदन, गिरफ्‌तारी एवं बरामदगी में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

गिरफ्तार

1. रविश कुमार, पिता अनुप कुमार, साकिन- बंगरा नदी पर, थाना जलालपुर, जिला- सारण।

2. संजीत कुमार, पिता- विश्वनाथ कुंवर, साकिन बंगरा नदी पर, थाना जलालपुर, जिला- सारण।

3 अजय सिंह, पिता रमेश सिंह उर्फ रामनरेश सिंह, शाकिन सुंदरी थाना बड़हरीया, जिला सिवान।

4. विनोद कुमार यादव, पिता-परशुराम यादव, साकिन- बगावरा टोला बांगरा, थाना दरौंधा, जिला- सिवान।

बरामद आभूषण एवम सामान 

1. सोना- 282 ग्राम,

2. चाँदी 3.396 कि0ग्रा0,

3. मोबाइल-04,

4. पिस्टल-02,

5. कारतूस-04.

6. मैगजीन-02

7. मोटरसाइकिल-04,

8. नगद राशि 30,000 रूपया,

9. ज्वेलरी बॉक्स (प्लास्टीक)-10.

10. हेल्मेट-02, 11. घटना में प्रयुक्त कपड़ा एवं जूता,

12. चाकू-01।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना, थानाध्यक्ष बनियापुर थाना, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना, एस०आई० मणि कुमार जनताबाजार थाना, एस०आई० मधुरिमा मनिषा सहाजितपुर थाना, एस०आई० सुजीत कुमार-2. एस०आई० साकेत बिहारी, एस०आई० सुमन कुमार बनियापुर थाना, एस०आई० अशोक पाल बनियापुर थाना, एस०आई० कुणाल कुमार एकमा थाना, एस०आई० सुनिल कुमार जलालपुर थाना एवं अन्य कर्मीगण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *