प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने टेकनिवास पंचायत अंतर्गत पंचपत्रा गाँव में पीसीसी सड़क एवं नाला का किया शिलान्यास

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने टेकनिवास पंचायत अंतर्गत पंचपत्रा गाँव में पीसीसी सड़क एवं नाला का किया शिलान्यास 

Chhapra: बिहार सरकार षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत टेकनिवास पंचायत के पंचपत्रा ग्राम में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बिहार डॉ राहुल राज ने ईट्टीकरण, पी० सी० सी० सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय बीडीसी सदस्य कंचन सिंह एवं समाज सेवी मनोज सिंह के साथ विधिवत सम्मिलित रूप से फीता काटकर किया। विगत दिनों में आमजन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज द्वारा इस योजना के तहत उन सभी सड़क मार्गों की सूची सौंपी थी, जिसका आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से निर्माण अति आवश्यक है।

डॉ राहुल राज ने बताया कि आज उन्हीं सड़क मार्गों में से कुछ मार्गों का शिलान्यास किया गया है। इन सड़कों के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जायेंगी। सड़क मार्गों के निर्माण पर टिप्पणी करते प्रखंड प्रमुख ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण योजनाओं के तहत आने वाले अन्य मार्गों के निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा। सारण के विभिन्न क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर होगी एवं बारिश के समय में क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला। मौजूद क्षेत्रवासियों ने बताया कि काफी लंबे से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के नेतृत्व में गांव में पक्की सड़क के बनने से सभी लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा काफी लंबे समय से आवास योजना के तहत आवास निर्माण को लेकर शिकायत की गई।

जिसे मौके पर प्रखंड प्रमुख ने सुनते ही संबंधित आवास सुपरवाइजर को सख्त निर्देशित कर लंबित सूची वाले उचित लाभार्थी ग्रामवासियों का नाम जोड़कर तथा शीघ्र अतिशीघ्र उसपर कार्यवाही करने हेतु उन्हें आश्वस्त किया। आवास और सड़कों के निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज को धन्यवाद दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज समेत पंचायत समिति सदस्या कंचन सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नीरज राय, पंचायत समिति सदस्य शिव जी मांझी, भाजपा नेता गौरव सिंह एवं आकाश सिंह, समाजसेवी अमित सिंह, भीम यादव एवं पंचायत के अनेकों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *