शॉर्ट टर्मिनेशन के बाद फिर से शुरू हुआ इन ट्रेनों का परिचालन

शॉर्ट टर्मिनेशन के बाद फिर से शुरू हुआ इन ट्रेनों का परिचालन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में निरस्त की गयी 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट कर चलायी जा रही 15008/15007 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस को पूर्ववत बहाल कर दिया गया है।

गोरखपुर से 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस तथा कानपुर अनवरगंज से 04 एवं 05 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचलन पूर्व में निरस्त किया था। इन गाड़ियों का निरस्तीकरण समाप्त कर पूर्ववत् बहाल कर दिया गया है।

लखनऊ जं. से 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस तथा वाराणसी सिटी से 04 एवं 05 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट कर चलाये जाने की सूचना पूर्व में जारी की गयी थी। इन गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन समाप्त कर पूर्ववत् बहाल कर दिया गया है।

ये गाड़ियां उपरोक्त तिथियों में पूर्ववत् अपनी निर्धारित समय एवं ठहराव के अनुसार चलायी जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *