Chhapra: ब्रजकिशोर किंडरगार्टन के प्रार्थना सदन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एवं मुख्यालय बसंती टुडु तथा पुलिस उपाधीक्षक, सह थानाध्यक्ष साइबर थाना अमन कुमार के द्वारा बच्चों को यातायात एवं साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया गया।
उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि घर से ही यातायात के नियमों को लागू करें। यदि अभिभावक बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे हैं तो उन्हें अवश्य रोकें एवं स्वयं भी अभिभावक के साथ बैठने पर हेलमेट का प्रयोग करें।
जागरूकता के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, अमन कुमार के द्वारा यह बताया गया कि इन्टरनेट का प्रयोग सही कार्यों के लिए करें और मोबाइल पर भ्रामक प्रचार के भ्रम में न पड़े, जैसे कि कोई आपत्तिजनक फोटो धमकी या कोई भी गलत चीज अपलोड न करें। उन्होंने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी निराकरण किया।
विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने बच्चों से कहा कि आप न ही गलत सोचें और न ही गलत कार्य करें। उप-प्राचार्य अजित कुमार ने आगन्तुक अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपने व्यस्ततम समय से समय निकालकर बच्चों को जागरूक किया इसके लिए मैं विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद देता हूँ। साथ ही बच्चों से कहा कि यदि आपको साइबर के द्वारा कोई परेशान कर रहा है तो इसकी सूचना अभिभावक को दें ताकि उचित कार्यवाई की जा सके।