डीडीसी ने रिवीलगंज बिशनपुर बाईपास निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज संपर्क पथ योजना के क्रियान्वयन हेतु भू-अर्जन कार्य में तीव्रता लाने के लिए की बैठक
Chhapra : उप विकास आयुक्त सारण यतेंद्र कुमार पाल द्वारा सारन जिला अंतर्गत रिवीलगंज बिशनपुर बाईपास निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज संपर्क पथ योजना के क्रियान्वयन हेतु भू-अर्जन कार्य में तीव्रता लाने, कार्यों का सम्यक अनुश्रवण करने तथा परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं यथा भू-अर्जन, फॉरेस्ट/ एनवायरमेंट क्लीयरेंस, विद्युत विभाग से संबंधित यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय पर प्रकोष्ठ में बैठक की गई।
उक्त बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण, अंचलाधिकारी सदर छपरा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।