एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कुलपति को हटाने की मांग

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कुलपति को हटाने की मांग

भागलपुर: अखिल विद्यार्थी परिषद भागलपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासनिक भवन को बंद कराया गया। इस दौरान घंटों प्रशासनिक भवन में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल ने यहां पदभार ग्रहण किया है। तब से विश्वविद्यालय की स्थिति चरमरा गई है। कुलपति गुंडो को पालने का काम करते हैं। हॉस्टल में अवैध रूप से दर्जनों विद्यार्थी रह रहे हैं। ऐसे छात्र सिर्फ मनमानी करते हैं, जिससे आए दिन शिक्षकों कर्मियों और छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए विश्वविद्यालय को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रखने की मांग की और वर्तमान कुलपति को यहां से हटाने की बात कही‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *