मोतीझील के किनारे बनी दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
पूर्वी चंपारण: जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के बीचोबीच स्थित मोतीझील के किनारे व नगर निगम कार्यालय के समीप बनी करीब 30 दुकानों पर गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
मोतीझील के किनारे बन रहे मरीन ड्राइव के निर्माण में उक्त दुकानें बाधा बन रही थी।नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के अनुसार पथ निर्माण विभाग की शिकायत पर इन दुकानों को हटाने का नोटिस नगर निगम ने जारी कर दिया था।उन्होने बताया कि मोतीझील से मिस्कॉट तक के फेज-2 सड़क निर्माण में ये दुकानें बाधक बन रही थी।
नगर आयुक्त यादव ने स्पष्ट किया है कि सभी दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान पर जगह दी गई है और बार बार नोटिस देने के बाद भी दुकानदारों ने स्वतः जगह खाली नही कर रहे थे,जिस कारण सड़क निर्माण बाधित हो रहा था। नतीजतन बल पूर्वक इन दुकानों को हटाना पड़ा।
दुकानदारों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में मामला चल रहा है लेकिन प्रशासन ने बल प्रयोग कर हमारी रोजी रोटी को छीन रहा है।यहां बता दे कि इस दौरान प्रशासन और दुकानदारो में तीखी नोकझोंक भी हुई। मोतीझील के अतिक्रमण को एक जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सभी अतिक्रमणकारियों पर कारवाई करने का आदेश दिया है।