एक साथ जिले के 100 स्कूलों के खेल मैदान में खेलेंगे स्कूली बच्चें, डीएम ने 6 मार्च तक खेल मैदान को पूरा करने का दिया आदेश

एक साथ जिले के 100 स्कूलों के खेल मैदान में खेलेंगे स्कूली बच्चें, डीएम ने 6 मार्च तक खेल मैदान को पूरा करने का दिया आदेश

गोपालगंज:  जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जानकारी ली गई कि पिछली समीक्षा बैठक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश दिया गया था कि वह अपने पदस्थापित मुख्यालय में रहेंगे। सभी के द्वारा बताया गया कि अनुपालन किया गया है। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी अपने पदस्थापित मुख्यालय में ही आवास लेकर रह रहे हैं।

समीक्षा क्रम में पौधारोपण की समीक्षा की गई और नए पौधे लगाने और उनके अनुरक्षण पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही आवास योजना की समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि आवास योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान जल्द से जल्द किया जाए । खेल मैदान का निर्माण के संबंध में बताया गया कि सभी जगह जमीन चिन्हित कर लिए गए हैं, कहीं-कहीं अतिक्रमण हैं। जिसको जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जहां कहीं भी निर्माण कार्य हो रहा हैं। वहां के निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता के बारे में निदेशक डीआरडीए एवं डीपीओ मनरेगा अपने स्तर से सामग्री उठाव कर संबंधित विभाग से जांच कराएंगे एवं गुणवत्ता सही होने पर ही निर्माण कार्य किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी खेल के मैदान में कार्य शुरू होना चाहिए एवं समय से योजना पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया गया कि6 मार्च तक लगभग 100 या 100 से अधिक खेल के मैदान में स्कूल बच्चों द्वारा एक साथ खेल का आयोजन प्रारंभ किया जाएगा जिसका फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बनाकर सुरक्षित रखा जाएगा । बैठक में निदेशक डीआरडीए एवं डीपीएम मनरेगा इत्यादि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *