Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पाँच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जेपीयू के कुलसचिव प्रो नारायण दास से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ससमय वेतन भुगतान और उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन मानदेय भुगतान की माँग की।
ज्ञातव्य हो कि पिछले तीन माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है, जिससे विश्वविद्यालय के शिक्षक को आर्थिक तथा मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शिक्षकों का कहना है कि विगत पाँच सालों से उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का मानदेय बकाया है, जिस सम्बंध में शिक्षकों ने पहले भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुका है।
जेपीयू के कुलसचिव डॉ. नारायण दास से प्रतिनिधि मंडल ने लंबित पदोन्नति पर भी अविलम्ब कार्यवाही कर अधिसूचित करने का अनुरोध किया। विदित हो कि बिहार के अधिकांश विश्वविद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग के तहत बहाल शिक्षकों को पदोन्नति दी जा चुकी है लेकिन जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में आज भी लंबित है।
कुलसचिव डॉ नारायण दास ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया और वित्त पदाधिकारी तथा उनके कोषांग को लंबित उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का मानदेय भुगतान सम्बंधित उचित कार्यवाही का निर्देश दिया।
शिक्षक प्रतिनिधि मण्डल में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. धनंजय यादव, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. इकबाल इमाम एवं डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह शामिल रहे।