Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के दयनीय स्थिति को देखते हुए उसके विकास हेतु शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि मंत्री जी से प्रमुख रूप से सारण जिला सहित पूरे राज्य के वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षा मंत्री से वित्तरहित महाविद्यालयों के लंबित अनुदान राशि को अविलंब भुगतान करवाने की मांग भी की ताकि स्थितियों में शीघ्र अतिशीघ्र विकास लाया जा सके। इसके साथ ही मंत्री के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं के कार्यान्वयन की जिलाधिकारी ने दी जानकारी
डॉ० राहुल राज ने बताया कि शिक्षा मंत्री से काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई तथा उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना। सरकार वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा आगामी बजट सत्र में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है, जिससे आने वाले समय में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि बजट सत्र के पश्चात इस मुद्दे पर अवश्य पुनः चर्चा भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्थानीय निकाय के एम० एल० सी० सच्चिदानंद राय भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस वार्ता में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दर्ज की। प्रखंड प्रमुख ने इस सौहार्दपूर्ण वार्ता एवं सकारात्मक आश्वासन हेतु शिक्षा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।