Chhapra: शहर के आरएनपी पब्लिक स्कूल के बच्चे स्फूर्ति सीजन पांच में धूम मचायेंगे। सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस वर्ष 10-15 फरवरी के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी है।
इस आयोजन का नाम स्फूर्ति दिया गया है। स्कूल के निदेशक सौरभ पांडेय ने बताया कि स्कूली बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के प्रति संस्था हमेशा से प्रयासरत रही है। हर वर्ष एनुअल स्पोर्ट्स का आयोजन इसी की कड़ी है। इस प्रतियोगिता के दौरान अगले छह दिनों तक छात्र-छात्राएं खेल की 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे।
निदेशक ने बताया कि देसी खेल कबड्डी से लेकर वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, शॉट पुट, रिले रेस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन समेत अन्य खेलों का आयोजन होगा। प्राचार्य यू के पाठक ने कहा कि स्कूली खेलकूद के विजेताओं को मेडल, मोमेंटो व प्रमाण पत्र से समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा।
इसके अलावा अगले दिनों में नेशनल साइंस डे के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी होगी। स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा। स्कूली बच्चों में आयोजन को लेकर उत्साह है।
प्रतियोगिता के संचालन के लिए उपसमिति का भी गठन किया गया है। संयोजक उप प्राचार्य प्रकाश तिवारी के अलावा खेल शिक्षक मो इरफान, प्रभात श्रीवास्तव, अमित कुमार, अंकित कुमार, अनिकेत कुमार व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं समिति में शामिल की गयी हैं।