बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद

अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद

अररिया : फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है।पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद किया है।वहीं अन्य चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी को नेपाल पुलिस से सहयोग स्थापित कर बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए एसपी अंजनी कुमार की ओर से फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया था।टीम के द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर सबसे पहले मोटरसाइकिल चोरों की पहचान की गई,जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के साथ ही चोरी हुई चार मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों में अम्हारा वार्ड संख्या 7 के 24 वर्षीय राहुल कुमार मंडल और फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 11 के रहने वाले 35 वर्षीय संजीत पासवान को पहले गिरफ्तार किया गया। यह लोग बाइक चुरा कर फुलकाहा निवासी 21 वर्षीय रवि कुमार भगत पिता शंभू भगत को बेचने का काम करते थे। रवि कुमार भगत चोरी की इन बाइकों को चार से 5 हजार में खरीदकर नेपाल में उसी मोटरसाइकिल को 10 से 15 हजार में बिक्री करने का काम करता था।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों बाइक की चोरी और नेपाल में बिक्री करने की बात को स्वीकार किया है,जिसके आधार पर नेपाल पुलिस से सहयोग स्थापित कर चोरी गए दर्जनों मोटरसाइकिल की बारामती के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *