फुलवरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक के तहत मिला नेशनल प्रमाण-पत्र

फुलवरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक के तहत मिला नेशनल प्रमाण-पत्र

·एनक्वास के तहत नेशनल सर्टिफाइड सारण का पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना फुलवरिया

· नेशनल रैंकिंग में मिला 90.45 प्रतिशत स्कोर

· प्रसव पूर्व देखभाल और शिशु स्वास्थ्य सहित कई बिन्दुओं पर मिला 100 प्रतिशत अंक

·ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही है गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं

छपरा। ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को उत्कृष्ट और उच्च गुणवताापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाले सारण जिले के मकेर प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) को राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक के तहत नेशनल प्रमाण पत्र हासिल हुआ है। राष्ट्रीय असेस्मेंट में आयुष्मान आरोग्य मंदिर को कुल 90.45 प्रतिशत अंक मिला है। इसके साथ हीं परिवार नियोजन, केयर इन प्रेग्नेंसी एंड चाइल्ड केयर, किशोर स्वास्थ्य में 100 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। यह सारण जिला का पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है जो राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हुआ है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं। नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा 8 कंसर्न एरिया के अंतर्गत 7 मैंडेटरी सर्विसेज का असेसमेंट किया गया था। जिसमे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 90.45% स्कोर दिया गया है।

राज्य स्तर से मिल चुका है एनक़्यूएएस का प्रमाण पत्र:

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि फुलवरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहले राज्य स्तर से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत सर्टिफाइड हो चुका है। राज्य स्तरीय रैंकिंग में इस सेंटर को कुल 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था। राज्य स्तर से प्रमाणित होने के बाद नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई किया गया था। जिसके बाद सेंट्रल टीम ने मूल्यांकन किया गया। नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए कम से कम 70% अंक आवश्यक था। अब यह सेंटर 90.45% अंक के साथ नेशनल सर्टिफाइड हो गया है। यह सफलता जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और सभी सहयोगियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। यह उपलब्धि साबित करती है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता के साथ संचालित किया जा रहा है।

इस मान्यता से न केवल फुलवरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर की प्रतिष्ठा बढ़ी है, बल्कि यह जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगा। इससे स्थानीय लोगों को बेहतर और अधिक विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त होंगी, जिससे संपूर्ण क्षेत्र के स्वास्थ्य मानकों में सुधार होगा।यह सफलता स्वास्थ्य विभाग की निरंतर प्रयासों और समर्पण का प्रमाण है, और इससे भविष्य में अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को भी अपनी सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *