तीन बाइक सवार आठ अपराधियों ने हथियार के बल पर की 16 लाख के आभूषण की लूट ; ग्रामीणों से घिरता देख भागे


SIWAN DESK –  बिहार के सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव स्थित आभूषण दुकान से हथियारों से लैश बदमाशों ने 16 लाख का आभूषण लूट लिया. लूटा गया सोने का आभूषण दो सौ ग्राम से अधिक का बताया जा रहा है. वारदात के दौरान ग्रामीणों से घिरता देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए आभूषण से भरा थैला मौके पर ही छोड़ फरार हो गये.दुकान में मौजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोश बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि वह भगवानपुर गांव में अपने मकान में ही अच्छेलाल साह की आभूषण की दुकान है.

Add

दोपहर ढाई बजे अपने दुकान के अंदर बैठे अच्छेलाल ने सीसीटीवी में दो बाइक से छह की संख्या में नकाबपोश संदिग्धों को आते देखा. यह देख अच्छेलाल ने वहां से भागने के लिये बाहर निकला तो बरामदे में ही एक बदमाश ने उन्हें रोक दिया और कनपट्टी पर पिस्टल तानते हुए दुकान के अंदर चलने का इशारा किया. इस बीच एक अन्य और बाइक से दो और बदमाश भी मौके पर पहुंच कर दुकान खंगालने लगे. ये सभी बदमाश दुकान में रखा सारा आभूषण बोरे में भरकर बरामदे के रास्ते बाहर आये. इस बीच मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये थे. बोरा लेकर जाते देख ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बोरे का अधिक वजन हो जाने व लोगों से घिरता देख मौके पर ही आभूषण को बिखेर दिया. इसमें से सोने के आभूषण से भरी एक पोटली को समेटते हुए बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये, इसकी सूचना पुलिस को लगी चंद मिनट में पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ता में जुट गई, इसको लेकर एसआईटी टीम गठित की गई है, अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी चल रही है, कयास लगाई जा रही है, बहुत ही जल्द सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *