सारण के राणा को मिला बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड ; मशहूर ऐक्टर व सेलिब्रिटी डीनो मारियो ने किया सम्मानित


CHHAPRA DESK –  “तैयारी इतनी खामोशी से करो की सफलता धूम मचा दे.” कुछ ऐसा ही कर दिखाया है शहर के बाजार समिति निवासी अशोक कुमार सैनी के पुत्र राणा प्रताप ने. उन्हें बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड से नवाजा नवाजा गया है. उन्हें यह सम्मान एक्सीलेंसी आइकाॅनिक अवार्ड के दिल्ली के रेडिसन ब्लू प्लाजा में आयोजित आठवें अखिल भारतीय पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदान किया गया. यह अवार्ड उन्हें बॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर व सेलिब्रिटी डीनो मारियो ने अपने कर कमलों से प्रदान किया. अवार्ड रिसीव करने के पहले राणा ने डीनो को जब अपने हाथों बनायी उनकी पेंटिंग भेंट की तो वह विस्मृत हो उठे.

उन्होंने राणा के कला का लोहा मानते हुए मुक्त कंठ से उनकी तारीफ की. राणा को पूरे भारत के प्रोफेशनल और एम्योचेर फाइन आर्ट के कलाकारों में उनके योगदान और उपलब्धियों के लिए चयनित किया गया. राणा को संस्था की ओर से मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. राणा की पहचान कम लोगों को है मगर वे जिले के जाने-माने आर्टिस्ट के रूप में होती है. इनके द्वारा बनाई पेंटिंग खूब पसंद की जाती हैं. छपरा के अलावा विभिन्न शहरों में भी जाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. राणा मुख्य रूप से पोट्रेट पेंटिंग के अलावा स्कल्पचर पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग, मिथिला पेंटिंग, राजस्थानी पेंटिंग, मॉडर्न आर्ट, असिएंट आर्ट करते हैं और इसमें इन्हें महारथ हासिल है. राणा को बचपन से ही कलाकारी करने का शौक था. प्राथमिक क्लास से ही विभिन्न तरह की पेंटिंग किया करते थे.

उसके बाद इन्होंने इस फिल्ड में खूब प्रैक्टिस की. आज इनकी पहचान एक जाने-माने कलाकार के रूप में होती है. सारण जिले में राणा को सबसे ज्यादा डिमांड पोर्ट्रेट को लेकर आती है. अधिकांश जगहों पर लोगों के ड्राइंगरूम व पूजा घरों में उनकी पेंटिंग शोभा बढ़ा रही हैं. उनका निजी कलेक्शन भी काफी विस्तृत है. राणा अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हुए बताते हैं कि बचपन से ही उनके कलाकारी करने के शौक को उनका संरक्षण मिला. वे पिछले 20 सालों से इस काम को कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस कला को यदि कैरियर के तौर पर अपनाया जाए तो अच्छी आमदनी हो सकती है. नए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *