CHHAPRA DESK – सारण में दिन की शुरुआत जहां एक हत्या से हुई है. वहीं दोपहर होते-होते अपराधियों ने बीच बाजार एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गये और लोग देखते रह गए. घटना सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत सिंगही गांव की है, जहां स्थानीय निवासी अक्षयवर पांडे के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार पांडे उर्फ गोलू पांडे को गोली लगी है.