होली मिलन के नाम पर गड़खा ब्लॉक कार्यालय में नर्तकियों के ठुमके के बीच अश्लीलता का प्रदर्शन ; वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


Add

CHHAPRA DESK –  होली मिलन समारोह के नाम पर अब अश्लीलता पड़ोसी जाने लगी है. आश्चर्य की बात है कि अब पार्टी क्लब और विवाह भवन से निकलकर यह कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय में भी देखने को मिला है. ऐसा ही एक वीडियो सारण जिले के गड़खा प्रखंड कार्यालय से सामने आया है, जहां होली मिलन समारोह के दौरान गीत-संगीत के माध्यम से जमकर अश्लीलता पड़ोसी गई है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और कार्यालय की किरकिरी भी हो रही है. एक तरफ जिला प्रशासन जहां अश्लीलता और द्विअर्थी गीतों पर पाबंदी लगा रहा है तो दूसरी तरफ इसका घोर उल्लंघन सरकारी कार्यालय से ही देखने को मिल रहा है.

गड़खा प्रखंड कार्यालय से वायरल वीडियो जिसका प्रमाण है. बता दें कि बुधवार को गड़खा थाना में थानाध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सौहार्दपूर्ण और अश्लील मुक्त होली मनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी में विमर्श हुआ. परंतु बैठक के कुछ ही देर बाद गड़खा ब्लॉक में होली मिलन समारोह आयोजित की गई. बीडीओ और अंचल ऑफिस के बाहर नर्तकियों द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम चलाया गया. वहीं कुछ देर बाद नर्तकियों को प्रखंड पर मुख्य कार्यालय में बुलाकर नृत्य कराया गया. उस दौरान प्रखंड प्रमुख पति हरेंद्र महतो नर्तकियों के साथ अश्लील हरकत करते नजर आये. वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.स्थानीय लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि पदाधिकारी और थाना प्रभारी के शह पर ही ऐस अश्लील कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय में किया गया है.

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *