CHHAPRA DESK – सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत रसलपुर बाजार पर ब्यूटी पार्लर चलाती थी वंदना पति विदेश में काम करता है पति के दोस्त को लोन दिलाने के बाद वह इतनी प्रेशर में आ गई कि उसे खुदकुशी करनी पड़ गई और वह भी होली के दिन. जो अपने पीछे पति के साथ तीन बच्चों को छोड़कर गई है. वंदना आज होली के दिन इतनी डिप्रेशन में आ गई कि उसके द्वारा फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया गया. महिला जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय विश्वकर्मा शर्मा की 35 वर्षीय पुत्री थी. जिसकी शादी सिवान जिला के महाराजगंज निवासी विपनेश कुमार शर्मा के साथ हुई थी. शादी के कुछ वर्ष बाद विपनेश कमाने के लिए विदेश चला गया.
जिसके बाद वह अपने मायके में ही बाजार पर रहती थी और ब्यूटी पार्लर चला कर परिवार चलाती थी. उस दौरान उसके पति के मित्र पंकज कुमार सिंह के द्वारा रसूलपुर में मुर्गी फार्म खोला गया और अपनी तंगी का बयान करते हुए वंदना से मदद की मांग की गई. जिसके बाद वंदना ने उसे ₹5 लाख का कर्ज दिलवा दिया लेकिन पंकज लोन नहीं चुका रहा था. जिसके बाद लोन देने वाले ने वंदना को लोन का भुगतान करने की बात कही और वह रुपए का तगादा करता रहा.
जिसके बाद वंदना ने जब पंकज कुमार सिंह को लोन चुकता करने की बात कही तो वह उग्र हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. जिससे डिप्रेशन में गई वंदना ने होली के दिन ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं रसूलपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.