CHHAPRA DESK – सारण जिले में होली का दिन भी दुर्घटनाओं के नाम रहा. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं एक युवक की उपचार के दौरान मौत भी हुई है. जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक जिले के मशरक थाना क्षेत्र के धवरी गोपाल गांव निवासी जगलेश्वर सिंह का 24 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार बताया गया है. जबकि उसके साथ बाइक पर बैठा दूसरा युवक तारकेश्वर सिंह का पुत्र सूरज कुमार उपचारत है.
इस घटना के संबंध में राजेश कुमार ने सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष बताया कि उसका भाई और सूरज दोनों बाइक से रिश्तेदारी में होली खेलने के लिए संध्या पहर जा रहे थे. उस बीच किसी अज्ञात वाहन में उनकी बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई और दोनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसके भाई की मृत्यु हो गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बता दें कि होली का दिन जिले में मारपीट के बाद दुर्घटनाओं के नाम रहा. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में दर्जनों दुर्घटनाएं हुई है. वहीं करीब डेढ से दो दर्जन लोगों का उपचार चल रहा है.