CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत इनई रोड में मारपीट कर एक एंबुलेंस चालक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे परिवार वालों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी एंबुलेंस चालक रिविलगंज क्षेत्र के इनई गांव निवासी वीर बहादुर सिंह का पुत्र सुजीत कुमार सिंह बताया गया है. इस घटना के संबंध में जख्मी एंबुलेंस चालक ने बताया कि कुछ रोज पहले उसके घर के बाहर खड़ी एंबुलेंस का गांव के ही एक लड़के के द्वारा शीशा तोड़ दिया गया था.
जिसको लेकर विवाद हुआ था, लेकिन मामला सुलह हो गया. होली की संध्या वह बाइक से घर लौट रहा था. उसी बीच इनई चौहान गेट से पहले ही चार-पांच लोगों के द्वारा रोककर उसके ऊपर लाठी डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया गया. उस दौरान लहुलुहान होकर वह चीखता-चिल्लाता रहा. इस घटना की सूचना के बाद उसके घर वाले जब तक वहां पहुंचे तब तक वे लोग फरार हो गए. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के दौरान भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष उसके द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दर्ज प्राथमिकी में बीते दिन एंबुलेंस का शीशा तोड़ने की बात को लेकर विवाद बताते हुए उस मामले में नया बस्ती लोहा टोला निवासी योगी सिंह उसके पुत्र अमन कुमार, अर्पित कुमार, रणधीर कुमार एवं अनंत सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. वही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है. वही जख्मी के द्वारा पॉकेट से रुपया छीने जाने की बात भी बताई गई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.