CHHAPRA DESK – ट्रेडिशनल कराटे एसोसिएशन की एफिलेटेड बॉडी सारण जिला कराटे संघ द्वारा 5वीं सारण जिला कराटे चैंपियनशिप -2025 सह स्टेट सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया. नगर पंचायत परसा के इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के सितलपुर, सोनपुर, एकमा, गड़खा, परसा, दिघवारा व छपरा शहर के करीब 60 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. निर्णायक मंडल द्वारा चयनित खिलाड़ीयों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. ओवरऑल चैंपियन का खिताब छपरा की टीम को दिया गया. वहीं, दूसरे स्थान पर शीतलपुर की टीम तथा तीसरे स्थान पर मेजबान भारत इंफिनिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीम रही.
प्रतियोगिता के सफल आयेजन के लिए स्टेट बाॅडी से आए विष्णु कुमार की निगरानी में प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसके पूर्व राष्ट्रीय गान के सामूहिक गायन से प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुमारंभ किया गया. स्कूल के डायरेक्टर मुन्ना कुमार, प्राचार्य नंद किशोर, जिला कराटे संध के अध्यक्ष अनिल कार्की, मचिव रौनक कुमार, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार ने बाउट स्टार्ट का साइन देकर विधिवत रूप से प्रतियोगिता की शुरुआत की. अपने संबोधन में स्कूल के डायरेक्टर मुन्ना कुमार ने सभी बच्चों वि उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए अभ्यास जारी रखने को कहा. प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में प्रिया कुमारी, वामीम, समीर, विशाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.
अंडर सब जूनियर ब्याज 12 वर्ष वर्ग मैं छपरा के उत्कर्ष को गोल्ड, शीतलपुर को सिल्वर को सिल्वर, बी आई आई एस के चुन्नू को ब्रांज, यूथ बॉयज अंडर 14 आर यू वर्क में आदर्श कमार को गोल्ड, आदित्य कुमार को सिल्वर तथा सत्यम व अंश कुमार को ब्रांच मेडल दिया गया. सब जूनियर्स गर्ल्स अंडर 12 वर्ष में सुहानी कुमारी को गोल्ड, यूथ गर्ल्स अंडर 14 आरूषी कुमारी को गोल्ड, नंदनी कुमारी को सिल्वर, साक्षी सिंह को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. वहीं, सीनियर ग्रुप में रिशु राज गुप्ता, शुभम कुमार एवं समीर पटेल को गोल्ड मेडल एवं प्रकाश को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया.