SIWAN / GOPALGANJ DESK – सिवान जिला अंतर्गत बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली गांव में आज दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि मंदिर के निर्माण को लेकर चंदा मांगने गये लोगों पर हमला किया गया है जिसमें पांच लोग जख्मी हुए है. उनमें एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान गोपालगंज जिले के बदरजिमी गांव निवासी नीतीश चौहान के रूप में की गई है. उसे इजमालि गांव स्थित निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि सीमावर्ती गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजिमी गांव के लोग कलश यात्रा की प्रचार गाड़ी के साथ बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली गांव जा रहे थे.
जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रचार गाड़ी ले जाने से रोक दिया. जिसको लेकर विवाद हुआ और उनके ऊपर ईट-पत्थर से हमला किया गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद सिवान सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. वहीं मौके पर कई थानों की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भी बुला लिया गया है. हालांकि इस मामले में फिलहाल प्रशासन कुछ भी कहने से परहेज किया है. फिलहाल पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और शांति समिति की बैठक कर सभी लोगों से शांति कायम रखने की अपील की गई है.