सिवान के युवक को छपरा की लड़की से फेसबुक पर हुआ प्यार ; गांव के बाहर चोरीछुपे मिले तो ग्रामीणों ने करवा दी शादी


CHHAPRA / SIWAN DESK – सिवान के युवक को छपरा की लड़की से फेसबुक पर प्यार हो गया. दोनों ने गांव के बाहर चोरीछुपे मिलने का प्लान बनाया तो ग्रामीणों ने उन्हें चोरी छुपे मिलते हुए देख लिया. फिर क्या था ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ मंदिर में ले जाकर जबरन शादी करवा दी. मामला सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र का है. जहां प्रेमी युवक सिवान जिले के पचरुखी थाना अंतर्गत आलापुर गांव निवासी संजय मांझी का पुत्र चंदन मांझी बताया गया है. वहीं प्रेमिका सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव निवासी अर्जुन मांझी की पुत्री रीता कुमारी बताई गई है.

बताया जा रहा है कि फेसबुक पर प्यार परवान चढ़ने के बाद दोनों का प्रेम बढ़ा. वहीं चंदन के किसी रिश्तेदार की शादी भी उसी गांव में हुई थी. जिसके बाद दोनों का मिलना जुलना भी हो गया था. इसी क्रम में होली को लेकर वह दाउदपुर गांव पहुंचा था, जहां गांव के बाहर प्रेमी युगल चोरी छुपे मिल रहे थे. तब तक गांव वालों की नजर उनके ऊपर पड़ गई और काफी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़कर गांव के मंदिर में शादी करवा दी.

इस संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के पचरुखी थाना अंतर्गत आलापुर गांव निवासी चंदन रविवार को सिवान से दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव पहुंचा था.जहां गांव के बाहर दोनों के मिलने की भनक लगते हीं ग्रामीणों ने प्रेमी एवं प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया और गांव के हीं मंदिर में सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी करवा दी. बताया जाता है कि उक्त युवती की अगले महीने ही शादी होने वाली थी. जिसको लेकर यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Loading




71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *