सड़क हादसे में दरभंगा निवासी एक युवक की मौत ; दोस्त गंभीर स्थिति में रेफर


CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना अंतर्गत मशरक-मोहम्मदपुर एस एच 90 मुख्य मार्ग स्थित कर्ण कुदरिया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. वहीं उसके दोस्त को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. मृत युवक बिहार के दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदवारा गांव निवासी ग्रीस मंडल का 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बताया गया है. वहीं गंभीर स्थिति में रेफर उसका दोस्त मुजफ्फरपुर जिला के कच्ची पक्की रोड़ निवासी महेश्वर भगत का 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार चौरसिया बताया गया है.

Add

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों होली में रिश्तेदारी में गोरखपुर गये थें. वहीं से दोनों बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे कि मध्य रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. वहीं मौके पर पहुंची इमरजेंसी 112 की टीम ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने अमित को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि अमित अपने मित्र मनीष के साथ होली में गोरखपुर रिश्तेदारी में गया था. जहां से वापस वह बाइक से लौट रहा था, तभी मशरक थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे अमित की मौत मौके पर हुई है. वह दो भाईयों में बड़ा और अविवाहित था. वह पटना के किसी निजी चिकित्सालय में काम करता था.

Loading

79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *