CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जिंदगी निगल ली. गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकड्डी गांव के सभी मुख्य मार्ग NH 722 स्थित बनवारी डीह के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के गड़खा थाना अंतर्गत सकड्डी गांव निवासी सिपाही महतो के 35 वर्षीय पुत्र विनय कुमार महतो के रूप में की गई. उसके मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.
वहीं दूसरी घटना में दाउदपुर थाना अंतर्गत बेलदारी मोड़ के समीप एन एच 531 पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं इस दुर्घटना में एक फेरी वाले की मौत हो गई. जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटे आई. मृत फेरी वाले की पहचान कोलकाता के आसनसोल वर्धमान निवासी मंजर अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र राजा अंसारी के रूप में की गई. इस दुर्घटना में टेंपो सवाल अन्य घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि राजा अपने अन्य दोस्तों के साथ दाउदपुर बाजार पर ही रहकर फेरी का काम करता था. आज सुबह फेरी करने को लेकर टेंपो से जा रहा था. उसी बीच बेलदारी मोड़ के समीप अनियंत्रित ने टेंपो में टक्कर मार दिया. जिसके कारण इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.