CHHAPRA DESK – छपरा शहर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचला तेलपा मोहल्ले में दारू बेचने से मना करने पर हुए विवाद में शाम होते होते चाकू बाजी की घटना हुई है. जिसमें पिता पुत्र समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं. जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. चाकूबाजी में नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मोहल्ला निवासी भरत दास का 45 वर्षीय पुत्र धुपन दास, उनका 18 वर्षीय पुत्र राजकुमार एवं 15 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार जख्मी हुए हैं. फिलहाल उनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में जख्मी राजकुमार एवं परिवार वालों ने बताया कि होली के दिन उनके घर के पास पड़ोसी के द्वारा शराब बेचा जा रहा था और उसे वहां शराब बेचने से मना करने पर विवाद हुआ था.
उसी विवाद को लेकर आज की शाम उन्होंने अचानक हमला कर दिया. जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. समाचार प्रेषक तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया जारी थी. वही इस संदर्भ में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.