GAYA DESK – गया जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरारपुर काली स्थान के पास दो गुटों के बीच पथराव हो रहा है. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की सूचना के बाद कोतवाली थानाध्यक्ष ने उक्त प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया. हालांकि वहां पहुंचने पर सभी उपद्रवी भाग चुके थे. इस मामले में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं कोतवाली थानाध्यक्ष को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है.
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की तथा स्थानीय लोगों इस संबंध में जानकारी एकत्रित की. स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चों के दो गुटों के बीच अचानक पथराव शुरू हो गया था. जब ये लोग बाहर आए और पुलिस को इसकी सूचना दी, तो वे सभी वहां से भाग गए. दोनों गुटों के लड़के बाहरी थे, जिन्हें पहचानने से स्थानीय लोगों के द्वारा इनकार किया गया है.
इस घटना के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. फिलहाल वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण है और निगरानी रखी जा रही है. गया पुलिस द्वारा आसूचना संकलन एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. इस संबंध में कोतवाली थाना द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वही लोगों का कहना है कि पेट्रोलिग हर मोड़ पर यहा से रंगबहादुर रोड से तेलबीधा तक पुलिस होनी चाहिए.