CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद किया है. जहां भेल्दी थाना क्षेत्र से 120 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं डोरीगंज थाना क्षेत्र में शराब लदी बाइक चोर को छोड़ धंधेबाज फरार हो गए. भेल्दी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन पर लदे 120 कार्टन शराब को जब्त किया है. वहीं इस धंधे में संलिप्त दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए कारोबारियों में मोतिहारी जिले के मधुबन थाने के भेलवा गांव के सचिन कुमार व अंकित कुमार शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की एक बड़ी खेप एनएच के रास्ते से आ रही है. जब पिकअप वैन थाने के समीप पहुंची तो वाहन की तलाशी ली गई. जिसमें अंग्रेजी शराब के कार्टन को देख पुलिस चकित रह गई. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि उक्त शराब यूपी से मोतिहारी ले जाया जा रहा था. वहीं डोरीगंज थाना क्षेत्र के महाजी गांव स्थित पिपरा गाछी के पास से स्थानीय पुलिस ने दो मोटर साइकिल पर लदी 340 लीटर देसी शराब बारामद किया है.
हालांकि पुलिस को देख शराब धंधेबाज फरार हो गए, लेकिन पुलिस के द्वारा मोटर साइकिल के नम्बर के आधार पर एक धंधेबाज की पहचान करते हुए डोरीगंज थाने में एक नामजद एवं दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर फरार सभी धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि शराब धन्धेबाजों की पहचान कर ली गई है. शीध्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.