PATNA DESK – पटना जिला ले कंकड़बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रत्न कॉम्प्लेक्स स्थित निजी प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में हुई 1 करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. एसपी सदर अभिनव ने बताया कि अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुछ और संदिग्धों को पकड़ा गया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि 1 करोड़ 75 लाख में जमीन खरीदने की डील हुई थी. होली से पहले ही बयाना देना था. लेकिन, होली के बाद रुपए लेकर पीड़ित पक्ष आया. जमीन रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बिशप स्कॉट स्कूल के पास आरोपियों ने दिखाई थी.
मुकेश ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि नीतीश और गुप्ता भी साथ आए थे, जो आरोपियों के साथ ही रुपए लूटने के बाद फरार हो गए. फिलहाल दोनों का नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस के मुताबिक लगभग 9 से 10 की संख्या में अपराधी आए थे. वहीं STF भी अपने स्तर से इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. बुधवार को STF डीएसपी गुलाम सरवर कंकड़बाग थाने पर पहुंचें. पूरी जानकारी ली. STF और बिहार पुलिस संयुक्त रूप से अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आरोपियों के परिजन से भी पूछताछ जारी है.
एसपी ने कहा डकैती हो रही मामले की जांच
पटना में मंगलवार को गन पॉइंट पर 1 करोड़ रुपए की लूट हुई थी. पटना सिटी SP (पूर्वी ) के रामदास ने बताया था कि- ‘पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के अशोक नंबर-14 के पास एक प्राइवेट ऑफिस में करीब 6 से 7 अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर डकैती को अंजाम दिया है. ‘इसमें लिखित आवेदन के अनुसार 1 करोड़ की डकैती की गई है. दो पीड़ित हैं, दोनों जमीन खरीदने को लेकर बयाना देने के लिए दलाल को आए थे.
रकम देने के दौरान ही डकैती को अंजाम दिया गया है. लिखित आवेदन के मुताबिक पीड़ित अभिषेक कुमार और राजू कुमार हैं. दोनों रुपसपुर के रहने वाले हैं. कंकड़बाग थानेदार नीरज ठाकुर ने बताया था कि- ‘पिछले 1 महीने से जमीन की डील को लेकर कुछ लोगों से बातचीत चल रही थी. आज एक करोड़ रुपए लेकर अभिषेक पहुंचा था. ऑफिस में एक-दो लोग पहले से मौजूद थे. इसी दौरान 4-5 लोग और पहुंचे और कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.