5 बैंग में 5 करोड़ की अफीम ; पकड़े गए नशे के सौदागर


PATNA DESK – बिहार में 74 किलो अफीम बरामद की गई है. नशे की इस बड़ी खेप को अंबाला पहुंचाने की तैयारी थी. जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के सासाराम में डेहरी स्टेशन से हरियाणा के अंबाला जा रहे चार अफीम तस्करों को पांच बैग में भरे करीब 74 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. जब्त अफीम कि अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपए बताई जाती है.

प्रथम जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि गिरफ्तार अफीम तस्कर गया व अन्य जिलों में रहने वाले हैं. जो अफीम को लेकर शेरघाटी से बस से डेहरी आए थे और डेहरी से ट्रेन के द्वारा हरियाणा जाने वाले थे. इनके पास गंगा सतलज ट्रेन से जाने का आरक्षित टिकट भी है. गिरफ्तार अफीम तस्करो से पूछ ताछ जारी हैं.

Loading




56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *