बालिका गृह से 13 लड़कियां 14 फीट की दीवार फांदकर फरार ; पुलिस महकमे में मचा हड़कंप


CHHAPRA /SIWAN /GOPALGANJ DESK – बिहार के सिवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बालिका गृह से 13 लड़कियां 14 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गई है. वहीं लड़कियों के फरार होने की खबर से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि अब तक दो लड़कियों को बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है. घटना सिवान जिले के भैंसाखाल गांव स्थित बालिका गृह की है, जहां बीते 19 मार्च के देर रात करीब 1 बजे 13 लड़कियां फरार हो गईं. ऊंची चहारदीवारी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

Add

फरार लड़कियों में ज्यादातर सिवान, गोपालगंज और सारण जिले की रहने वाली हैं. बता दें कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित इस बालिका गृह में विभिन्न मामलों में बरामद की गई नाबालिग लड़कियों को रखा जाता है. वार्डन रिंकू झा ने जीरादेई थाना और विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि लड़कियों ने सुरक्षा गार्ड और कर्मियों को चकमा देकर भागने की योजना बनाई और रात के अंधेरे में फरार हो गईं. फरार हुई लड़कियों में से कई ऑर्केस्ट्रा में काम करती थीं,

जबकि कुछ नाबालिगों को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाया गया था. पुलिस अब इन लड़कियों के घरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने इसकी जांच सदर एसडीओ सुनील कुमार को सौंपी है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *