95 गोली के साथ अंतर जिला गिरोह का सप्लायर व एक अपराधी गिरफ्तार


CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 95 गोली के साथ अंतर जिला गिरोह के एक सप्लायर व एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. भेल्दी थाना को विशेष कार्यबल बिहार, पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 01 अपराधी अवैध अग्नेयास्त्र लेकर कटसा बाजार से गड़खा की तरफ जा रहा है. उक्त सूचना पर भेल्दी थाना पुलिस टीम ने सरायबक्स बंद पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति एवं मोटरसाइकिल की विधिवत तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति के पास से 15 जिन्दा कारतूस एवं मोटरसाइकिल से 80 जिन्दा कारतूस एवं 1,69,500 रू बरामद किया गया.

Add

ततपश्चात पकड़ाये व्यक्ति से बरामद रूपये एवं कारतूस के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि यह कारतूस बाहर से लाकर तौसिफ अंसारी उर्फ अप्पू को बेचते हैं. इस संबंध में पकड़ाये अभियुक्त भैरव त्रिपाठी उर्फ रवि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार सप्लायर मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अहियारपुर गांव निवासी भैरव त्रिपाठी उर्फ रवि कुमार बताया गया है.

वहीं दूसरी घटना में मढ़ौरा थाना को खैरा थानाध्यक्ष से सूचना प्राप्त हुई कि मढौरा थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी धनजीव कुमार खैरा थाना में दर्ज पुराने कांड में आत्मसर्मपण करने आया है. आत्मसमर्पण करने आये अभियुक्त धनजीव कुमार से पूछताछ की गयी तो पूछताछ के क्रम में धनजीव कुमार द्वारा अपने घर पर 01 देसी कट्टा रखा है. ततपश्चात उसके घर छापामारी कर घर के पीछे पलानी से कपड़ा में लपेटा 01 देसी कट्टा एवं 01 कारतूस बरामद किया गया.

Loading




81

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *