CHHAPRA DESK – सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा रसूलपुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा रसूलपुर गांव निवासी बच्चू साह के 70 वर्षीय पुत्र दशरथ साह के रूप में की गई. इस घटना के संबंध में बताया जाता है की रात्रि में वह घर के सभी सड़क से होकर टहल रहे थे उसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए और सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई.
सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उन्हें अमृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया वहीं आज थाना पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है इस घटना के संबंध में अमेरिका के परिवार वालों ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई है वही आसानी लोगों के द्वारा ट्रक को पकड़ कर चालक को भी ट्रक को जप्त कर चालक को भी पकड़ा गया है वहीं पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.