अनियंत्रित बाइक के धक्के से महिला गंभीर ; उपचार के दौरान मौत


CHHAPRA DESK –  तेज रफ्तार के कहर ने एक महिला की जिंदगी निगल ली. महिला की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हुई है. पीड़ित महिला जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ नयका टोला निवासी मुन्ना कुमार की 28 वर्षीय पत्नी निरुपमा कुमारी बताई गई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.

Add

इस घटना के संबंध में मृत महिला के पति मुन्ना कुमार ने बताया कि बीती संध्या उनकी पत्नी बाजार जा रही थी, उसी बीच गांव के ही एक युवक ने बाइक से उन्हें टक्कर मार दिया और भाग निकला. जिसके बाद वह लोग पत्नी को अस्पताल लाए थे, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई है. पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, जिसकी लापरवाही से उसके पत्नी की मौत हुई है. फिलहाल प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Loading

81

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *