CHHAPRA DESK – सारण जिले में फर्जी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन किसी न किसी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज के मरने की घटनाएं हो रही है और हंगामा भी हो रहे हैं. फिर ताजा मामला छपरा शहर से ही सामने आया है. जहां शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार चौक के समीप स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान महिला की मौत के बाद परिवार वाले आक्रोशित हो गए और हो-हंगामा के बीच 112 डायल पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की. लेकिन, देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो सकी थी. इस संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि उन लोगों के द्वारा बीते दिन शहर के काशी बाजार स्थित सौम्यता नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराए थे, जहां ब्लड चढ़ाने के दौरान महिला की मौत हो गई.