जेल की दीवार फांदकर भागा था नितेश ; तीन सिपाही निलंबित ;


CHHAPRA DESK –  छपरा शहर स्थित मंडल कारा से फरार विचाराधीन कैदी नीतीश कुमार वास्तव में जेल की दीवार फांदकर ही भाग था. जिसको लेकर कैदी के फरार होने की घटना के बाद जेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा एक वरीय सिपाही को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जांच में सामने आया कि कन्सट्रक्शन फाल्ट के चलते कैदी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था. वह छत के रास्ते नाली होते हुए जेल से फरार हुआ था.

Add
कैदी के फरार होने के बाद सारण डीएम ने एसडीएम और सीडीपीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया. टीम ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच कर संयुक्त प्रतिवेदन सौंपा. एसडीपीओ राजकिशोर सिंह के अनुसार जेल अधीक्षक ने अब तक तीन सिपाहियों को निलंबित किया है, जबकि डिप्टी सुपरिंटेंडेंट समेत अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जांच में यह पाया गया कि जेल परिसर में चारदीवारी निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा में लापरवाही बरती गई थी.


जांच रिपोर्ट के अनुसार, जेल की चारदीवारी में निर्माण कार्य के दौरान ऑफिस के बिल्डिंग वाला हिस्सा असुरक्षित रह गया था. इसी का फायदा उठाकर कैदी भागने में सफल रहा. अधिकारियों ने सुरक्षा चूक को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है. साथ ही नए तरह से कन्स्ट्रक्शन कराने को लिए निर्देशित किया गया है.

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *