भीषण अगलगी की घटना मे चार घर जलकर राख ; लाखों की संपत्ति हुई स्वाहा


CHHAPRA DESK-   सारण जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजमपुर गांव में आज दोपहर में हुई अगलगी की घटना में चार घर जलकर राख हो गए. जिसमें कपड़े, जेवर, नकदी, राशन समेत लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अगलगी की घटना में अखिलेश राय, राम प्रवेश राय, सुनील राय, वीरेंद्र ठाकुर का घर एक-एक कर जल कर राख हो गया. आग की लपटे उठते देख स्थानीय ग्रामीण एवं अवतार नगर थाने की दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन

Add

तब तक सब कुछ राख हो चुका था. वहीं अगलगी की घटना पर स्थानीय मुखिया धर्मदेव राय के तरफ से पीड़ित परिवार को एक पैकेट आटा, एक पैकेट चावल व बाल्टी दिया गया. वहीं मौके पर पहुंची गड़खा सीओ नीलू यादव, राजस्व कर्मचारी राजू चौधरी ने भी अग्नि पीड़ित परिवार का जायजा लिया और सरकार से मिलने वाली सारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मौके पर अरुण सिंह समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे.

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *