कथित भाजपा नेता ने एसपी का फर्जी व्हाट्सएप बनाकर थानेदार को धमकाया ; प्राथमिकी दर्ज


 

सारण में एक युवक ने एसपी के नाम से फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर पुलिसकर्मियों को धमकाने का प्रयास किया। आरोपी की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के निवासी प्रभाकर कुमार के रूप में हुई है।

खैरा थाने में एसएसपी कुमार आशिष के नाम से फर्जी अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में साइबर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था।

प्रभाकर कुमार खुद को भाजपा के आईटी सेल का जिला सह संयोजक बताता है। उसके फेसबुक पर भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रभाकर का पार्टी में कोई पद नहीं है।

प्रभाकर का वॉट्सऐप स्टेटस हुआ था वायरल

एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि प्रभाकर का वॉट्सऐप स्टेटस वायरल हुआ। इसमें वह एसपी के नाम से थाना प्रभारी को निलंबित करने की धमकी दे रहा था। आरोपी एसपी की तरफ से खुद ही जवाब भी लिख रहा था।

पुलिस जांच में मामला पूरी तरह से फर्जी पाया गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस ने लोगों से इस तरह की साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *