गुदरी बाजार में मामूली विवाद को लेकर मारपीट के बाद विवाद गहराया ; दो युवकों को पूछताछ के लिए ले गई पुलिस, जांच के लिए पहुंचे डीएसपी


CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार में चावल खरीदने के दौरान दो-तीन युवक आपस में विवाद के बाद एक घर के बाहर आपस में हाथापाई करने लगे. जिस पर घर से निकाल कर एक युवक ने उन्हें बोला कि घर में छठ का पूजा हो रहा है, दूसरे जगह जाकर वह लोग हो-हल्ला और मारपीट करें. इतनी सी बात के लिए उन युवकों ने उसके साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसके बाद घर वाले बाहर निकले और मारपीट हुई. इतनी देर में उन युवकों के द्वारा अपने घर वालों को फोन कर मोहल्ले से दर्जनों लोगों को बुला लिया गया. जो कि बाजार में आने के साथ ही हो-हंगामा और मारपीट करने पर उतारू हो गए.

Add

उस दौरान बाजार में अफरातफरी के बीच भगदड़ मच गई. वहीं सूचना के बाद 112 डायल पुलिस और भगवान बाजार थाना पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और हंगामा को शांत कराया. उस दौरान शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए दोनों पक्षों से एक-एक युवक को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ वन राज किशोर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है.

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पड़ोस के मोहल्ले के तीन-चार युवक गुदरी बाजार में चावल खरीदने पहुंचे थे, जहां वे लोग आपसी विवाद के बाद बाजार स्थित एक घर के बाहर जाकर हाथापाई व मारपीट करने लगे और उन्हें मना करने पर उन लोगों ने स्थानीय घर के एक लड़क के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद देखते ही देखते घर के अन्य सदस्य भी मारपीट में शामिल हो गये. जिसके बाद उन युवकों के द्वारा अपने घर एवं मोहल्ले से दर्जनों युवकों को मारपीट करने के लिए बुलाया गया. लेकिन पुलिस की तत्परता से मामला टल गया.

Loading




82

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *