CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड स्थित कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पर काम कर रहा एक मजदूर कान में इयर बड लगा रखा था. उस दौरान अन्य मजदूर भी रेलवे लाइन पर काम कर रहे थे. तभी अप व डाउन लाइन पर ट्रेन आ गई. तब अन्य मजदूर रेलवे लाइन से हट गये. लेकिन कान में इयर बड लगाकर गीत सुन रहे मजदूर को इसकी भनक नहीं लगी. उस दौरान अन्य मजदूरों ने भी शोर मचा कर उसे हटने को कहा. तब तक दोनों ट्रेन काफी पास आ गई.
इतनी देर में जब तक वह संभल कर रेलवे लाइन से भागा तब तक उसका पैंट रेलवे ट्रैक के वोल्ट में फंस गया और वह रेलवे लाइन पर गिर गया. जिस कारण ट्रेन से काटकर उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत प्राणपर थाना क्षेत्र के बेलगाछी गांव निवासी राजकुमार ट्रॉषी के पुत्र बादल कुमार के रूप में की गई. सूचना के बाद कोपा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
वहीं इस घटना की सूचना के बाद पूरे परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बादल कटिहार के अन्य मजदूरों के साथ रेलवे ठेकेदार के कहने पर छपरा-सिवान रेल खंड स्थित कोपा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर कार्य कर रहा था. उस दौरान उसके द्वारा कान में इयर बड लगाया गया था. जिस पर वह गीत सुनते हुए रेलवे लाइन पर काम कर रहा था और इयर बड पर गीत सुनते हुए कार्य करना उसकी मौत का कारण बन गया. वहीं उसकी मौत से परिवार के कमाई का एक जरिया समाप्त हो गया.