गैस सिलिंडर लीकेज होने से झोपड़ी में लगी आग ; हजारों की संपत्ति राख


CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनसाठ गांव में खाना बनाने के दौरान अचानक एक झोपड़ीनुमा मकान में भीषण आग लग गई. जिससे हजारों रुपये मूल्य की सम्पति जलकर राख हो गई. आग लगने का असली कारण गैस सिलेंडर लीकेज बताया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार मदनसाठ गांव निवासी श्रीराम सिंह की पत्नी अपने झोपड़ीनुमा मकान में आज करीब दस बजे खाना बना रही थी. तभी, गैस सिलेंडर से अचानक निकली तेज लपटें निकली और देखते हीं देखते झोपडी को अपने चपेट में ले लिया. उसके बाद चिल्लाते हुए परिजन घर छोड़कर भागे. शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझाने में जुट गए.

इसी बीच ग्रामीणों ने दाउदपुर थाना पुलिस को सूचित कर घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी तथा स्थानीय लोगों के घंटो मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. तब तक घर में रखें सारा सामान जल कर नष्ट हो चुके थे. पीड़ित श्रीराम सिंह ने बताया कि अगलगी में झोपड़ी समेत करीब पांच क्विंटल सरसों, एक बोरी अरहर दाल, ढाई क्विंटल गेहूं, वस्त्र, बर्तन, बिछावन समेत अन्य खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गए. पंचायत के उप मुखिया रमाकांत सिंह एवं रिंकू सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मांझी सीओ एवं राजस्व कर्मचारी को दे दी गई है.

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *