CHHAPRA DESK – बिहार लघु उद्यमी योजना 2024-25 के अंतर्गत सारण जिला में 1523 लाभार्थियों का चयन हुआ है. इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वरोजगार उद्यम के लिये 2 लाख रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है. प्रथम क़िस्त में 25 प्रतिशत, दूसरे क़िस्त में 50 प्रतिशत तथा तीसरे क़िस्त में 25 प्रतिशत राशि लाभुकों को दी जाती है. सभी चयनित लाभार्थियों को उनके व्यवसाय से संबंधित 6 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
6 दिवसीय प्रशिक्षण का अयोजन 50-50 के बैच में छपरा शहर स्थित जिला उद्योग केंद्र के कार्यालय में किया जा रहा है. एक बैच का प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है तथा दूसरे बैच का जारी है. सभी चयनित लाभार्थियों को बैचवार दूरभाष के माध्यम से भी प्रशिक्षण की जानकारी दी जा रही है. इस मामले में जिला उद्योग विभाग की महाप्रबंधक ने बताया कि स्वरोजगार उद्यम के लिये अगर आप भी इच्छुक है तो उद्योग विभाग कार्यालय में संपर्क कर विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं.