CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया रेलखंड स्थित गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छपरा-लखनऊ ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. इस घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों के द्वारा रेल थाना को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद छपरा जंक्शन रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
मृत युवती की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है. जिसके शरीर पर काले रंग की लेगीज और काला उजाला रंग का चेकदार समीज था. इस संबंध में छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गौतम स्थान रेलवे स्टेशन से पूरब एक युवती का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. युवती के शव की पहचान को लेकर आसपास के गांव में प्रयास किया जा रहा है.