PATNA DESK – पटना के टॉप-10 अपराधियों में शामिल जिम्मी व उसके सहयोगी अभिषेक कुमार को पीरबहोर व एसटीएफ की टीम ने पकड़ लिया. जिम्मी को अगमकुआं थाने के धनुकी मोड़ से और शिवम को शिवम पेट्रोल पंप गली से पुलिस ने पकड़ा. इन लोगों के पास से एक देसी पिस्टल, एक अपाची बाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पीरबहोर थाने में 17 फरवरी, 2024 को हुए कदमकुआं के पार्क रोड के रहने वाले अजीत नाम के युवक के अपहरण में यह वांछित था.
इसने सब्जीबाग से अजीत को अगवा कर लिया था और परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी थी. इस मामले में रमौती देवी के बयान के आधार पर जिम्मी के खिलाफ में अपहरण व फिरौती मांगने का केस दर्ज किया गया था. उस समय पुलिस ने अजीत को बरामद कर लिया था और जिम्मी के सहयोगियों को पकड़ा था. लेकिन जिम्मी फरार होने में सफल रहा था. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि वह अगमकुआं थाना इलाके के धनुकी मोड़ के पास छिप कर रह रहा है.
इसके बाद पुलिस टीम ने जिम्मी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर शिवम पेट्रोल पंप गली में छापेमारी कर इसके दोस्त अभिषेक को एक पिस्टल के पकड़ लिया. इसके बाद जिम्मी की निशानदेही पर आलमगंज थाने के विकास कॉलोनी गिरजा पैलेस में छापेमारी की और एक अपाची बाइक को भी जब्त किया गया. इसी बाइक से जिम्मी अपराध की घटनाओं को अंजाम देता था. टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया कि जिम्मी के खिलाफ में आर्म्स एक्ट, हत्या, हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं. कदमकुआं, कंकड़बाग व पीरबहोर थाने में 10 केस दर्ज हैं.