CHHAPRA DESK – छपरा शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिन की शुरुआत हत्या से हुई है. घटना शहर के नगर थाना अंतर्गत पश्चिमी रौजा वार्ड नंबर-44 की है. युवक का शव पश्चिमी रौजा के निचली सड़क के समीप चंवर से बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी रोज मोहल्ला निवासी परमेश्वर प्रसाद गुप्ता के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालों को लगी पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं परिवार वालों की सूचना के बाद 112 डायल पुलिस और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.
इस संबंध में मृत युवक के भाई ने हलचल न्यूज़ को बताया कि बीती संध्या 5:00 बजे घर के सभी लोग एक साथ नाश्ता पानी करने के बाद उसका भाई घर से बाहर निकाला और रात्रि 8:00 बजे तक जब वापस नहीं लौटा तो उन लोगों के द्वारा खोजबीन शुरू की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज सुबह जब मोहल्ले के लड़के दियारा में दौड़ने गए थे तो देखा कि प्रिंस की हत्या कर शव को फेंका हुआ है. सूचना के बाद वह लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस भी पहुंची और छानबीन में जुटी है. परिजनों ने आरोप लगाया कि बीती संध्या उसे साथ ले जाकर चंवर में हत्या कर फेंका गया है. फिलहाल जांच जारी है.