GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान कुचायकोट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर के अंतरजिला गिरोह के एक सदस्य को चोरी की बाइक व शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, उसकी निशानदेही पर यूपी से लेकर चंपारण तक से चोरी की गयीं सात अन्य बाइकों को बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि कुचायकाेट पुलिस ने आपराधिक घटनाओं व शराब तस्करी पर रोक को लेकर थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान उसने एक बाइक को रोक कर तलाशी ली, तो 114 बोतल देसी शराब बरामद की गयी.
पुलिस ने तुरंत ही बाइक सवार युवक को गिरफ्तार करते हुए शराब व बाइक जब्त कर ली. पुलिस गिरफ्त में आया युवक विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन रायमल गांव का वीरेश यादव बताया गया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जब वीरेश यादव से पूछताछ शुरू की, तो एक-एक कर चोरी की बाइकों के बारे में पता चलने लगा. सबसे पहले पुलिस ने उसके साथ पकड़ी गयी बाइक के बारे में पूछा, तो वह न कोई कागजात प्रस्तुत कर सका और न कोई सही जवाब दे सका. इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने स्वीकारा कि यह बाइक चोरी की है. इसके बाद उसने चोरी की बाइकों से शराब तस्करी की बात बताते हुए अन्य चोरी की बाइकों के बारे में भी पुलिस को बताया.
नदी के पाट के अंदर छिपाकर रखी गयी थीं चोरी की बाइकें
पकड़े गये युवक की निशानदेही पर कुचायकोट पुलिस को चोरी की अन्य बाइकों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद कुचायकोट पुलिस ने विश्वंभरपुर पुलिस के सहयोग से चोरी की सात बाइकों को बरामद कर लिया, जो गंडक नदी के किनारे छिपाकर रखी गयी थीं. ये बाइकें अन्य जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी थीं. पुलिस ने बताया कि युवक के पास से एक व गंडक के किनारे सात बाइकों समेत चोरी की आठ बाइकें बरामद की गयी हैं. इनमें यूपी से दो, मोतिहारी से एक, बेतिया से एक और गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र से चोरी गयीं चार बाइकें शामिल हैं. युवक से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.