CHHAPRA DESK – सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत बनपुरा गांव में एक महिला की घर में मौत हो गई. उसे मृत पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही परिवार वालों ने बताया कि उसके द्वारा पारिवारिक कलह से तंग आकर विषपान किया गया है. मृत महिला जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव निवासी चंदन सिंह की 32 वर्षीय पत्नी निक्की देवी बताई गई है. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही जहां घर वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं रसूलपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपूर्द कर दिया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. इस मामले में पूछे जाने पर रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने से निक्की देवी की मौत हुई है. समाचार प्रेषण तक परिवार वाले दाह-संस्कार में लगे हुए हैं जिसके कारण उनके पास कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. परिजनों के द्वारा प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच जारी है.