CHHAPRA DESK – छपरा में बोर्ड की परीक्षा देने के बाद करण अपने चचेरे भाई और एक मित्र के साथ भठिंडा अपने चाचा के यहां घूमने जा रहा था. इसी बीच रास्ते से वह अचानक गायब हो गया और काफी खोजबीन के बाद अब परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है. बता दें कि कारण छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत कटरा नेवाजी टोला निवासी सिकंदर राय का 16 वर्षीय पुत्र है. जो इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने अपने चचेरा भाई राजकुमार व छत्रधारी बाजार निवासी अपने एक मित्र के साथ भटिंडा जाने के लिए 8 अप्रैल को छपरा जंक्शन से अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था.
उक्त तीनों की उम्र 16 से 17 वर्ष बताई जा रही है. करण हापुड़ रेलवे स्टेशन पर उतरा था. जिसके बाद उसके साथ मौजूद दोनों लड़के ट्रेन में चढ़ गये लेकिन करण का कुछ पता नहीं चला. इस सूचना पर ट्रेन के कुछ दूर आगे बढ़ाने पर किसी यात्री के द्वारा चेन पुलिंग किया गया और वह दोनों भी उतर गए. फिर करण को खोजते हुए स्टेशन पहुंचे लेकिन काफी खोजबीन के बाद जब जानकारी नहीं मिली तो उनके द्वारा इस घटना की सूचना छपरा घर पर फोन से दी गई. कुछ समझ नहीं आने पर वेदना भी स्टेशन पर बैठे रहे.
जिसके बाद घर वाले वहां पहुंचे और दोनों को ट्रेन से वापस लाया गया और छपरा व भटिंडा सहित सभी रिश्तेदारी व परिचितों के यहां फोन पर उसकी खोजबीन प्रारंभ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद रेलवे में शिकायत के बाद मुरादाबाद और हापुड़ रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह उसका पोस्टर लगाकर उसकी खोजबीन की जा रही है. इस घटना को लेकर परिवार में लगा हुआ है रोना पीटना लगा हुआ है. घर वालों ने करण को घर तक पहुंचाने और उसकी सूचना देने वालों को उचित पुरस्कार देने की घोषणा भी की है. करण की सूचना आप हलचल न्यूज़ को भी दे सकते हैं.