तेज रफ्तार का कहर : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 वर्षीय मासूम समेत तीन की मौत


CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां दो वर्षीय मासूम समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित टोटो की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई. मृत मासूम की पहचान जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत आमी चौहान पट्टी निवासी चंदन कुमार के 2 वर्षीय पुत्र मैतिक कुमार उर्फ शिवम के रूप में की गई है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टोटो को पकड़ लिया है. वही इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.


जबकि, दूसरी घटना में जिले के मकेर थाना अंतर्गत एन एच -722 स्थित हरनबाघा ढाला के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट महीने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के मकेर थाना अंतर्गत चांदपट्टी ठहरा गांव निवासी अवधेश सिंह के 38 वर्षीय पुत्र श्याम किशोर सिंह के रूप में की गई है. सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Add
जबकि, तीसरी घटना में जिले के परसा थाना अंतर्गत बालीगांव बांध के समीप अनियंत्रित 12 चक्का ट्रक की ठोकर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. मृत वृद्ध की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के बाड़ीचक गांव निवासी परीक्षण सहनी के 60 वर्षीय के पुत्र धनेश्वर साहनी के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार वालों को सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading




56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *